इंदौर-इच्छापुर हाईवे के झीरी से बुरहानपुर तक रोड़ का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया सड़क का निर्माण कार्य आज सोमवार को शुरू हो गया है। इस निर्माण कार्य के शुभारंभ से स्थानीयजनों में हर्ष व्याप्त हैं। आवागमन की व्यवस्था में सुधार होगा इससे ग्रामीणजनो में जो ख़ुशी देखी वह वास्तव में अवर्णनीय हैं।
आज नेपानगर क्षेत्र के बुरहानपुर इंदौर-इच्छापुर हाईवे के झीरी से बुरहानपुर तक रोड़ का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया..!!
क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-इच्छापुर हाईवे के झिरी से बुरहानपुर शहर तक डामरीकृत सड़क का निर्माण कार्य आज सोमवार को शुरू हो गया है। इस निर्माण कार्य के शुभारंभ से स्थानीयजनों में हर्ष व्याप्त हैं। आवागमन की व्यवस्था में सुधार होगा इससे ग्रामीणजनो में जो ख़ुशी देखी वह वास्तव में अवर्णनीय हैं।
इंदौर- इच्छापुर के नए फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के साथ अब झीरी से बुरहानपुर के रोड की मिली इस सौगात के लिए मैं प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi ,केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री Nitin Gadkari जी,यशस्वी मुख्यमंत्री श्री Dr Mohan Yadav जी,खंडवा लोकसभा सांसद श्री Gyaneshwar Patil जी का आभार व्यक्त करती हु।
साथ ही संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का सूक्षमता से सतत निरीक्षण करें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
यह क्षेत्र की प्रमुख सड़क समस्या थीं यह मार्ग पूर्णतः जर्जर होने से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही थी, साथ ही लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को सुविधा होंगी। जल्द ही यह निर्माण कार्य पूर्ण होगा।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री संजय जाधव, जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर, मनोज टंडन ,भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष महेंद्र कामले,जय पाटील,एमआईसी चैयरमैन व पार्षद भारत इंगले, नितेश दलाल,राजेश महाजन, भारत मराठे, मंडल अध्यक्ष अमोल भगत,सरपंच आशा विकास कैथवास, उप सरपंच जय सिंह भरवाड़, सचिव दिनेश पाटील सहायक सचिव विजयेस राय, ईश्वर कैथवास,दीपक पाटिल, धीरज यादव,चिराग,सोमचंद,विनोदसोनराज,दिलीप बरेला, मोनू डावर, डॉ विनोद चौधरी, विनोद कैथवास, विजय कैथवास,गणेश चौधरी, तापीराम महाजन, राजू खोदे, काना खोदा, गभा वाला, सत्यजीत राजाने, तथा अन्य ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





Comments
Post a Comment