प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर शहर मे आयोजनकर्ताओ द्वारा विभिन्न स्थान जैसे हमीदपुरा हुसैनउल्ला मैरीज गार्डन के सामने एवं लालबाग रोड पर व अन्य स्थानो पर जो मेले का आयोजन होने वाला है जिसकी अनुमति कार्यपालन दंडाधिकारी महोदय शहर बुरहानपुर द्वारा जारी की गयी है जिसे निरस्त किया जाना आवश्यक है।
एडवोकेट जहीरूद्दीन
जिला बुरहानपुर मे विगत कुछ माह से सामाजिक संघटन व असामाजिक तत्व जिला बुरहानपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने का निरतंर प्रयास कर रहे है। उदाहरण गुरूसिंख मॉल के कर्मचारी होटल मे खाना खाने पहुंचे तो उन्हे असामाजिक तत्वो ने लव जिहाद का नाम देकर शहर की शांती भंग करने का प्रयास किया तथा माह फरवरी 2025 में ग्राम सारोला मे नंदी कांड को लेकर व दिनांक 18.03.2025 को आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर व शहर व जिला बुरहानपुर मे सांम्प्रदायिक माहौल बनाकर शहर की फीजा खराब की गयी है।
इसी प्रकार आयोजित मैले मे स्थान श्री कृष्ण मंगल परिसर के पास लालबाग रोड पर जो मैला आयोजित किया गया था उस मैले मे दो समुदायो के बीच विवाद हुआ था जिसका मामला पुलिस थाना लालबाग मे दर्ज हुआ था जिससे मैले की शांती व्यवस्था प्रभावित हुई थी।
रमजान माह है तथा कुछ दिनो बाद ईद, रामनवमी, चैत्र नवरात्री एवं 14 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर जयंती है। निश्चित ही पूर्वानुसार असामाजिक तत्व व सामाजिक संघटन उक्त त्यौहारो मे विध्वसा उत्पन्न कर त्यौहार के माध्यम से भाई बंधु प्रेम व जिले की शांती व्यवस्था को प्रभावित कर सकते है इ सलिये भी मैलो की अनुमति निरस्त करना आवश्यक है।
जिला बुरहानपुर मे उपरोक्त आयोजन से शहर को वर्तमान मे कोई लाभ होने वाला नही है तथा आयोजन ना होने से कोई हानि भी नहीं होगीं तथा उक्त आयोजन निरर्थक है।
Comments
Post a Comment