बुरहानपुर जिले के नेपानगर मे नवता के युवक ने कीटनाशक दवाई पीने से हुआ हादसा मरिज को ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने मागे पैसे
बुरहानपुर जिले मे नेपानगर के नवता गांव के साथपारी में रहने वाले युवक के कीटनाशक दवाई पीने से हुआ हादसा मरिज को ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने मांगे पैसे ये कोई नई बात नही हे बुरहानपुर जिले में आए दिन इसे मामले ग्रामीण छेत्र से सुनने में आते है वो भी उस घड़ी में रुपए मांगे जाते है जब उस परिवार का सदस्य आखरी शास ले रहा होता है
परिजन के भाई तारा सिंह ने बताया कि मेरे भाई अर्जुन पिता जाम सिंह ने कीटनाशक दवाई खाली जिसके उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा उपचार न मिलने पर ब्रुहानपुर ले जाया गया जिसे ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया वहांन को तेजी से चलने के लिए ड्राइवर ने ₹400 की मांग की नहीं देने पर उसने धीमी गति से वहां चलाए जिसे लापरवाही हुई है अस्पताल मैं भी समय पर उपचार नहीं हुआ है
आदिवासियों और कमजोर वर्ग के लोगो के साथ खुले आम लूट मचा रखे हे सरकारी विभाग वाले हर दफ्तरों में रिश्वत के बिना काम नही होता है और नेता अमृतकाल ,गरीब कल्याण आत्म निर्भर जैसे प्रोग्राम करके झुटी कहानियों का प्रचार कर रहे जिला हॉस्पिटल से अनगिनत मामले आ रहे फिर भी जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा क्या प्रशासन ही एसे मामले को बढ़ावा दे रहा है
बुरहानपुर जिला कलेक्टर और एसपी बुरहानपुर से निवेदन हे जल्द उचित जांच कर दोशियो पर करवाई करे इसे मामले केवल गरीबों के साथ होते क्युकी वो सामने से विरोध नहीं कर सकता हे कभी कभार हिम्मत करके कही कंप्लेन करने भी चले जाए तो ऊपरी अधिकारी उसे डराने धमकाने लग जाते हैं ,इसे फर्जी कम सभी विभागों में बंद होने चाहिए अन्यथा इनके खिलाफ भी प्रशासन को ध्यान देते हुए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा यह बहुत बड़ी समस्या का कारण बन सकता है इस विषय पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।
Comments
Post a Comment