बुरहानपुर जिले की खकनार पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजनपुर के वन ग्राम सामरिया, बुरहानपुर जिले में कैलाश फलाया के बच्चों के लिए स्कूल आना अब आसान हो गया है! यह खबर निश्चित रूप से छात्रों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों को कम करेगी और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देगी।।
बुरहानपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजनपुर के वन ग्राम सामरिया में स्कूल बच्चे कैलाश फलाया के बच्चों को स्कूल आना हुआ आसान अब छात्रों को स्कूल जाने में होंगी आसानी
यह एक बहुत ही सकारात्मक विकास है, जो सामरिया के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की नींव रखेगा।
बुरहानपुर जिले के खकनार पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजनपुर के वन ग्राम सामरिया में स्कूल बच्चे कैलाश फलाया के बच्चों को स्कूल आने से नदी पार कर आना पड़ता था बारिश में बच्चे स्कूल में नहीं आ नहीं पाते थे जनपद अध्यक्ष राकेश सोलंकी ने तत्काल जनपद की राशि से पुलिया सुकृति जिसकी राशि 10 लाख करवाया ताकि बच्चों को स्कूल आने में परेशानी ना हो सके आज जिसका भूमि पूजन न किया
इस अवसर पर उपस्थिति में जनपद सदस्य प्रतिनिधि आनंद काका, उपसरपंच हेमराज राठौर, गोपाल महाजनकाकाजी, रमेश सुंदरिया सरपंच, स्नेहल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष खकनार, पूर्व मंडी सदस्य मोतीलाल पटेल, लोकेश चौकसे, सुभाष सचिव, विनोद भाई, राजू भाई, रामु राठौर, सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment