ग्वालियर में ग्रामीण विधानसभा की भव्य बैठक सम्पन्न: माननीय सुनील केदार जी (पूर्व मंत्री, महाराष्ट्र शासन) के मार्गदर्शन में आयोजित ऐतिहासिक आयोजन !
प्रदेश पत्रिका :- दिल्ली लोट्स गार्डन, सचिन तेंदुलकर मार्ग, सिटी सेंटर, ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी के ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और उत्साहवर्धक बैठक सम्पन्न हुई।
इस भव्य कार्यक्रम में विशेष रूप से माननीय सुनील केदार जी की, जो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हुए। उनका प्रेरणादायक मार्गदर्शन और ओजस्वी विचार पूरी बैठक का केन्द्रबिंदु बने रहे ।
बैठक का आयोजन
ग्वालियर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल जौरे जी
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक माननीय साहब सिंह गुर्जर जी
के कुशल नेतृत्व में किया गया ।
इस अवसर पर :-
माननीय सुनील केदार जी केंद्रीय पर्यवेक्षक AICC
▪️ श्री विक्रमसिंह नातिराजा जी, पूर्व विधायक (म.प्र.), निरीक्षक PCC
▪️ श्री रामचंद्र दागी जी, पूर्व विधायक, पर्यवेक्षक PCC
▪️ श्री संजीव सक्सेना जी, जिला संगठन प्रभारी, PCC
▪️ श्री दशरथ सिंह गुर्जर (पटेल जी), सचिव PCC
▪️ श्री भिकम सिंह गुर्जर जी, उपाध्यक्ष, ग्रामीण जिला कांग्रेस
▪️ श्री हेवरण सिंह कंसाना, राष्ट्रीय सचिव, ईकाई कांग्रेस
▪️ श्री रविन्द्र सिंह चौहान जी, संगठन मंत्री, ग्रामीण कांग्रेस
▪️ श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर जी, जिला अध्यक्ष, किसान कांग्रेस
▪️ श्री हरचरण सिंह यादव, श्री जंदेल सिंह यादव, श्री रामप्रकाश बघेल सहित
कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व विधायकगण, ब्लॉक अध्यक्ष, सेवा दल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस और संभावित प्रत्याशी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर माननीय केदार जी ने विभिन्न कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से व्यक्तिगत चर्चा कर संगठन की मजबूती और रणनीति पर गहन संवाद किया ।
💠 सभा के दूसरे चरण में दिल्ली लोट्स गार्डन सभागृह में विस्तृत विचार मंथन और दिशा-निर्देश प्रस्तुत किए गए।
💠 समापन में कांग्रेस परिवार के एकजुट और विजयी संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं AICC केंद्रीय पर्यवेक्षक माननीय सुनील केदार जी के नेतृत्व में यह बैठक अत्यंत सफल, गरिमामयी और प्रेरणादायी सिद्ध हुई।
सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया । संगठन के प्रति समर्पण और एकजुटता का प्रदर्शन इस बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही ।
Comments
Post a Comment