Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारोला अस्पताल में एचआईवी एड्स,सिफलिस और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान योजना के अंतर्गत दोनों विभागों का संयुक्त रूप से शिविर आयोजित किया गया........

प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा जी के आदेश अनुसार एवं खकनार अस्पताल के सीबीएमओ डॉ.अनुराग सोनी के मार्गदर्शन में आईसीटीसी केंद्र खकनार अस्पताल के एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने शिविर में उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स,सिफलिस की बीमारी के बारे जागरूक किया l सिसोदिया ने बताया है की अगर किसी बीमारी की सही समय पर जांच करवा ले और बीमारी का पता चल जाए तो उस पीड़ित व्यक्ति को जिला अस्पताल बुरहानपुर रेफर करके उसकी निःशुल्क दवाई एआरटी सेंटर से चालू करवा सकते है lउस पीड़ित व्यक्ति का निःशुल्क उपचार किया जायेगा l आईसीटीसी केद्र खकनार और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना का शिविर गांव- गांव में आयोजित कियां जा रहा है l टीबी विभाग बुरहानपुर से नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी की उपस्थित में लोगों को टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है शिविर में 52 लोगों की x-ray मशीन से टीबी की जांच की गई है l  साइटीबी और नॉट टीबी की जांच की गई है शिविर में टीबी टीमेंट सुपरवाइजर पदमाकर पाटिल ने टीबी के प्रमुख कारणों के बारे में उपस्थित लोगों को जानका...

अर्चना चिटनिस की पहल पर जिला चिकित्सालय को स्थाई एनेस्थीसिया चिकित्सक और शव वाहिनी मिली...

प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार, बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और व्यवस्थाओं को दूरूस्त करने हेतु लगातार प्रयासरत है। जिसके परिणाम स्वरूप बुरहानपुर जिला चिकित्सालय को स्थाई एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी और दिवंगत व्यक्तियों को अस्पताल से घर या श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए (शव वाहिनी) एम्बुलेंस की सौगात मिली है। अतिशीघ्र दूसरी एम्बुलेंस (शव वाहिनी) प्राप्त होगी। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला अस्पताल में स्थाई एनेस्थीसिया चिकित्सक की हुई नियुक्ति श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिला चिकित्सालय में स्थाई एनेस्थीसिया की नियुक्ति शासन द्वारा कर दी गई है। जिला चिकित्सालय में एनेस्थीसिया चिकित्सक के रूप में चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्वेता शिवहरे की पदस्थापना की गई है। अब चिकित्सालय में एनेस्थीसिया की पदस्थापना होने से ऑपरेशन के लिए रोगियों को इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। एक एम्बुलेंस (शव वाहिनी)...

नेपा लिमिटेड के सेवानिवृत्त कर्मियों का सीएमडी ने किया सम्मान...

प्रदेश पत्रिका :- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड के दो वरिष्ठ कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। वित्त एवं लेखा विभाग में सहायक अधिकारी के पद पर कार्यरत मिलिंद किरंगे ने 34 वर्ष और वाटर वर्क्स विभाग के प्लांट सुपरवाइजर विजय श्रवण पाटिल ने 41 वर्षों तक संस्थान की सेवा की। सेवा निवृत्ति के अवसर पर नेपा लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर अरविंद वढेरा, विशिष्ट सेवा मेडल ने दोनों को शॉल, श्रीफल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस विदाई कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, नगर के नागरिकों और परिजनों की उपस्थिति रही। सभी ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को यादगार बताया और स्वस्थ, सक्रिय एवं संतुलित भविष्य की कामना की।              आप देख रहे हैं 👇

मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है बोदरी नदी में नहाने के दौरान 2 नाबालिग बच्चे डूबे, हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

  छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पानी में डूबने से दो मासूम नाबालिकों की मौत हो गई। दोनों नाबालिग नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इस दौरान धीरे धीरे कर वो पानी की गहराई में समां गए। जिनकी वजह से दोनों की मौत हो गई। हालांकि सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इधर, बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।  बोदरी नदी की घटना  यह पूरी घटना छिंदवाड़ा के बोदरी नदी की है। जहां दोपहर में नहाने के दौरान दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिनके शवों को पुलिस ने 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बरामद किया फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस ने मृतकों की पहचान  कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को सक्रिय किया गया और दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है मृतक बच्चो के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जिन बच्चों की मौत हुई उनकी पहचान देव उर्फ देशात चौरसिया पिता राजकुमार चौरसिया उम्र 15 साल निवासी गुलाबरा पहाड़े कॉलोनी और फनी वर्मा प...

नेपानगर के डवाली सड़क पर पिकअप वाहन पलटने की हाल की खबरें सामने आई हैं।

  नेपानगर के डवाली सड़क पर पिकअप वाहन पलटने की हाल की खबरें सामने आई हैं।   हालिया दुर्घटना: 31 जुलाई, 2025 को डवाली नेपानगर फाटे पर एक भीषण सड़क पर पलटी हो गई गाड़ी नंबर गाड़ी नंबर MH21BH8621बताया जा रहा है जो मिर्ची लेकर जा रहा था और अनियंत्रित होकर पलट गए  आप देख रहे है 👇

खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने लोकसभा में उठाई मांग - नेपा मिल के कर्मचारीयो का जारी हो लंबित वेतन, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को भी जल्द करें लागू....

प्रदेश पत्रिका :- खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने नेपा मिल के कर्मचारियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लोकसभा में पुरजोर तरीके से उठाया। कर्मचारीयो के विगत एक वर्ष से लंबित वेतन भुगतान, लंबित वेतन पुनः निर्धारण, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ती योजना को लागू करने सहित अन्य मांगों को सदन के माध्यम से केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री एच. डी. कुमार स्वामी के समक्ष रखा। केंद्रीय मंत्री नेआश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर्मचारी हितैषी सरकार है।आपके द्वारा की गई मांगो पर सार्थक निर्णय लिया जाएगा।  - 140 गाँवो की अर्थव्यवस्था हैं मिल पर निर्भर - कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं प्रभावित ना हो - सदन में गूंजा नेपा मिल के कर्मचारियों का मुद्दा एशिया महाद्वीप का पहला अखबारी कागज कारखाना सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने लोकसभा में नियम 377 के तहत अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा में स्थित ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित नेपालिमिटेड, नेपानगर जिसे "कागज की काशी" के उपमा से अलंकृत किया गया है। यह कारखाना एशिया महाद्वीप का ...

उप स्वास्थ्य केंद्र बिरोदा में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निक्षय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 80 लोगों की जांच की गई है........

प्रदेश पत्रिका :-   बुरहानपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा जी के आदेश अनुसार एवं शाहपुर हॉस्पिटल के सीबीएमओ डॉ अरूण सिंह के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय शिविर का आयोजन किया गया था l टीबी विभाग बुरहानपुर से नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी की उपस्थित में लोगों को टीबी के प्रमुख कारणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।  शिविर में 80 लोगों की x-ray मशीन से टीबी की जांच की गई है l साइटीबी और नॉट टीबी की जांच की गई है शिविर में टीबी टीमेंट सुपरवाइजर विनोद लाड ने टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी है अगर किसी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते है तो टीबी की जांच सरकारी हॉस्पिटल में जाकर निशुल्क जांच करवा लेना चाहिए ताकि अगर किसी व्यक्ति को टीबी के बीमारी निकल जाए l तो उस व्यक्ति को समय पर दवाई चालू कर सके l टीबी के प्रमुख लक्षण - भूख न लगना ,दो हफ्ते से अधिक समय तक खांसी आना, वजन कम होना, खांसी के साथ खून आना, बुखार आना आदि बार बार टीबी होना, हल्का बुखार आना आदि l  परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने बताया ह...

ग्राम पंचायत मांडवा में नेपानगर से मांडवा के बीच में एक टैक्टर छोटा पुलिया होने के कारण पानी में फंस गया

प्रदेश पत्रिका :- ग्राम पंचायत मांडवा में नेपानगर से मांडवा के बीच में एक टैक्टर छोटा पुलिया होने के कारण पानी में फंस गया जिससे ग्रामीण उस टैक्टर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करे। नेपानगर से मांडवा के बीच में पुलिया छोटा होने के कारण ग्रामीण लोग आने जाने में काफी मशक्कत करते हैं अगर किसी की मृत्यु भी हो जाए तो मरे हुए व्यक्ति को उसपार लाने ले जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।  ऐसा ही मामला आज ग्राम पंचायत मांडवा में देखने को मिला आज ग्राम पंचायत मांडवा निवासी अकलसिंग सोलंकी की मां को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पर ले जा रहे थे। उसी रास्ते में एक छोटा पुलिया होने के कारण उस शव को उस पर ले जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के द्वारा बताया है कि नेपानगर से मांडवा की दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर है। जहां से ग्रामीणों को मांडवा आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। आज मांडवा निवासी अकलसिंग सोलंकी ओर फ़गन सोलंकी की ट्रैक्टर भी अंतिम संस्कार में उस शव को ले जाने के लिए ले गए थे एक टैक्टर में शव रखा था और दूसरी ट्रैक्टर में अंतिम संस्कार के लिए लक...

म.प्र.विधानसभा में अर्चना चिटनिस ने फिर उठाया बहादरपुर सूत मिल के श्रमिकों विषय......

प्रदेश पत्रिका :- मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के द्वितीय दिवस विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर की बहादरपुर सहकारी सूत मिल मर्यादित के श्रमिक एवं कर्मचारियों को देय वेतन, ग्रेज्यूटी के भुगतान का विषय सदन में पुनः उठाया। जिस पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने उत्तर देते हुए की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर शासन संपूर्ण कार्यवाही को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को कब तक राहत पहुंचा पाएंगे, इसकी समय-सीमा निर्धारित की जाए। जिस पर मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि वे इस विषय में जल्द से जल्द बैठक करेंगे और श्रमिकों को जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि परिसमापक द्वारा श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों के सहयोग से गणना की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा गठित समिति ने कर्मचारी...

शराब घोटाले में झटका: अनवर ढेबर की याचिका हाईकोर्ट से खारिज, गिरफ्तारी को बताया गया वैध

  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए FIR रद्द करने और रिमांड आदेशों को चुनौती दी थी। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को वैध करार दिया है। अनवर ढेबर ने अपनी याचिका में तर्क दिया था कि उन्हें 4 अप्रैल को बिना किसी सूचना के हिरासत में लिया गया और उनके परिवार को भी सूचित नहीं किया गया, जबकि औपचारिक गिरफ्तारी अगले दिन दोपहर 2 बजे की गई। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 21 और 22 का हवाला देते हुए अपनी गिरफ्तारी को अवैधानिक बताया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने तमाम दलीलों और दस्तावेजों की समीक्षा के बाद पाया कि अनवर ढेबर की गिरफ्तारी और रिमांड आदेशों में कोई कानूनी दोष नहीं है। इस फैसले के बाद अनवर ढेबर को फिलहाल किसी भी तरह की राहत नहीं मिल पाएगी। गौरतलब है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में एक प्रमुख आरोपी हैं। इस मामले में उन पर पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अन्य अधिकारियों व निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर एक सिंडिकेट बनाकर अवैध शराब बिक्री से करोड...

आज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावरा मंडल के ग्राम शेखपुरा एवं ग्राम दाहिंदा में विगत दिवसों में हुई विभिन्न दुःखद निधन उपरांत निज निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।।

  विधानसभा क्षेत्र के शेखपुरा और दाहिंदा ग्रामों में शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात दिनांक: 29 जुलाई, 2025 स्थान: नावरा मंडल, विधानसभा क्षेत्र हाल ही में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावरा मंडल के ग्राम शेखपुरा एवं ग्राम दाहिंदा में हुई विभिन्न दुखद निधन की घटनाओं के उपरांत,  इस दौरान, [यहाँ नेता/प्रतिनिधि का नाम/पद जोड़ें] ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका दुख साझा किया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाय। या, एक छोटा और सीधा अपडेट: शेखपुरा और दाहिंदा ग्रामों में शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना विधानसभा क्षेत्र के नावरा मंडल अंतर्गत ग्राम शेखपुरा और दाहिंदा में हाल ही में हुए दुखद निधन आज मृतक के निज निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना प्रदान की। कृपया बताएं कि आप इन विकल्पों में से किसे पसंद करते हैं, या यदि आप कोई और बदलाव चाहते हैं तो बताएं। मंजू राजेंद्र दादू ने हाल ही में नावरा मंडल के ग्राम शेखपुरा और ग्राम दाहिंदा का दौरा किया। इन यात्राओं का उद...

बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरदड कला में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, जहाँ चूरी (डस्ट) के ढेर में दबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह घटना इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थित कल्याण टोल प्लांट के पास हुई।

  बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरदड कला में एक दुखद घटना हुई है, जहाँ चूरी (डस्ट) के ढेर में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे के कल्याण टोल प्लांट में काम करने वाले दो मजदूरों के थे, जो सगे भाई भी हैं। बताया जा रहा है कि डस्ट डाल रहे डंपर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। जेसीबी से डस्ट हटाई जाने पर दोनों बच्चे उसके नीचे दबे हुए मिले। दोनों बच्चों के पिता वही काम करते थे  इस घटना से बच्चों के माता-पिता गहरे सदमे में हैं और उन्होंने डंपर चालक व अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक बच्चे सगे भाई थे और उनके माता-पिता कल्याण टोल प्लांट में मजदूरी करते हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते-खेलते डस्ट के ढेर के पास चले गए और अचानक डस्ट का ढेर उन पर गिर गया, जिससे वे उसके नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर...

गजेंद्र पाटिल जिन्हें गज्जू पाटिल के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने बुरहानपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में श्री मोनू नवग्रहे के स्वास्थ का हाल चाल जाना एवं उनके उत्तम स्वास्थ की कामना की.!

  गजेंद्र पाटिल ने बुरहानपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में मोनू नवग्रहे का हालचाल जाना, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की बुरहानपुर, 29 जुलाई 2025 – मध्य प्रदेश के गांधी चौक, के लोकप्रिय और सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र  पाटिल (जिन्हें गज्जू पाटिल के नाम से भी जाना जाता है) ने आज बुरहानपुर स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचकर उन्होंने श्री मोनू नवग्रहे के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। मोनू नवग्रहे का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है और वे श्री कृष्णा हॉस्पिटल में अपना उपचार करा रहे हैं।   गजेंद्र पाटिल जि ने  श्री नवग्रहे से भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मोनू नवग्रहे से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान, उन्होंने मोनू नवग्रहे के परिजनों से भी बात की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। गजेंद्र पाटिल का यह दौरा उनकी जनसेवा और लोगों से जुड़े रहने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके इस सद्भावपूर्ण कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। आप देख रहे है 👇

मेट्रो डांस क्लास का डांस एवं फैशन शो का ग्रैंड फिनाले संपन्न, सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष ने कलाकारों के लिए देश में पहली बार पहल कर पौधे के रूप में अनोखा उपहार देकर सम्मानित किया।

फैशन शो में मॉडल्स ने फैंसी ड्रेस पहनकर रैंप वॉक पर दिखाए जलवे, कलाकारों ने 50 हजार से अधिक का ईनाम जीता। प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर मेट्रो डांस क्लास द्वारा डांस एवं फैशन शो का ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन बीते रविवार को गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, वतन फैशन गुरुकुल की संचालिका किरण रायकवार, भाजपा नेता गजेंद्र पाटिल, बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज माने, सहित अन्य अतिथिगण शामिल हुए, जिनका मेट्रो डांस क्लास टीम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।  जिसके बाद ग्रैंड फिनाले में चयनित हुए कलाकारों ने बारी-बारी कर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डांस और फैशन शो के कलाकारों के लिए सीनियर, जूनियर केटेगिरी रखी गई। सबसे पहले डांस के लिए जूनियर, इसके बाद सीनियर केटेगिरी के कलाकार ने प्रस्तुति दी, इसके बाद फैशन शो में जूनियर गर्ल्स, जूनियर बॉयस और सीनियर गर्ल्स व बॉयस ने रैंप वॉक ...

बाबा रामदेव के दर्शन करने पदयात्रा पर निकले यात्रियों का सांसद कार्यालय पर किया स्वागत..,.

प्रदेश पत्रिका :- ग्राम मैथा खारी से रामदेव बाबा के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकले जत्थे का सोमवार को सांसद कार्यालय पर स्वागत किया गया।  भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील, श्री मनोज तारवाला, श्री मनोज टंडन, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सुनील वाघे ने जत्थे में शामिल यात्रियों का पुष्पहार से स्वागत कर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील की और से मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी जत्था रामदेवरा,राजस्थान में बाबा रामदेव के दर्शन के लिए जा रहा है। उल्लेखनीय हैं कि बुरहानपुर से रामदेवरा, राजस्थान तक की यात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है, जहां भक्त बाबा रामदेव के दर्शन के लिए जाते हैं। यह यात्रा आमतौर पर पैदल या फिर वाहनों के माध्यम से की जाती है। भक्त अपनी मनोकामनाओं को लेकर बाबा रामदेव के मंदिर में पहुंचते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। रामदेवरा, राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित एक छोटा सा गाँव है, जो बाबा रामदेव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर बना है, और यहाँ हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं।  लंबी दूरी की यात्रा बुरहानपुर से रामदे...