प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारोला अस्पताल में एचआईवी एड्स,सिफलिस और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान योजना के अंतर्गत दोनों विभागों का संयुक्त रूप से शिविर आयोजित किया गया........
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा जी के आदेश अनुसार एवं खकनार अस्पताल के सीबीएमओ डॉ.अनुराग सोनी के मार्गदर्शन में आईसीटीसी केंद्र खकनार अस्पताल के एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने शिविर में उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स,सिफलिस की बीमारी के बारे जागरूक किया l सिसोदिया ने बताया है की अगर किसी बीमारी की सही समय पर जांच करवा ले और बीमारी का पता चल जाए तो उस पीड़ित व्यक्ति को जिला अस्पताल बुरहानपुर रेफर करके उसकी निःशुल्क दवाई एआरटी सेंटर से चालू करवा सकते है lउस पीड़ित व्यक्ति का निःशुल्क उपचार किया जायेगा l आईसीटीसी केद्र खकनार और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना का शिविर गांव- गांव में आयोजित कियां जा रहा है l टीबी विभाग बुरहानपुर से नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी की उपस्थित में लोगों को टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है शिविर में 52 लोगों की x-ray मशीन से टीबी की जांच की गई है l साइटीबी और नॉट टीबी की जांच की गई है शिविर में टीबी टीमेंट सुपरवाइजर पदमाकर पाटिल ने टीबी के प्रमुख कारणों के बारे में उपस्थित लोगों को जानका...