29 अप्रैल को नगर निगम की सामान्य सभा बैठक: सभापति ने लिया जायजा, एक देश-एक चुनाव सहित इन विषयों पर होगी चर्चा
29 को नगर निगम की सामान्य सभा बैठक: सभापति ने लिया जायजा, एक देश-एक चुनाव सहित इन विषयों पर होगी चर्चा रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार विशेष सामान्य सभा नगर निगम मुख्यालय के बाहर किसी अन्य खास जगह पर होने जा रही है। सभा का एकमात्र एजेंडा होगा एक राष्ट्र एक चुनाव 29 अप्रैल को शहीद स्मारक सभा भवन में इस पर गहन चर्चा राठौर ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पर अनुमोदन के लिए यह विशेष सभा आयोजित की गई है । निगम के बाहर होगी सभा : शनिवार को सभापति राठौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों को लेकर जायजा लिया। रायपुर नगर निगम के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब नगर निगम की विशेष सामान्य सभा निगम मुख्यालय की जगह को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर आयोजित होने जा रही है, वो भी एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे एजेंडे पर। सभापति सूर्यकांत राठौर का कहना है, इस समय गांधी सदन के सामान्य सभागार में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है, इसलिए वहां विशेष सामान्य सभा कराना संभव नहीं है। गांधी सदन में चल रहा काम : बतादें शहीद स्मारक भवन नगर निगम की प्रापर्टी है, ज...