Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

29 अप्रैल को नगर निगम की सामान्य सभा बैठक: सभापति ने लिया जायजा, एक देश-एक चुनाव सहित इन विषयों पर होगी चर्चा

  29 को नगर निगम की सामान्य सभा बैठक: सभापति ने लिया जायजा, एक देश-एक चुनाव सहित इन विषयों पर होगी चर्चा रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार विशेष सामान्य सभा नगर निगम मुख्यालय के बाहर किसी अन्य खास जगह पर होने जा रही है। सभा का एकमात्र एजेंडा होगा एक राष्ट्र एक चुनाव 29 अप्रैल को शहीद स्मारक सभा भवन में इस पर गहन चर्चा राठौर ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पर अनुमोदन के लिए यह विशेष सभा आयोजित की गई है । निगम के बाहर होगी सभा : शनिवार को सभापति राठौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों को लेकर जायजा लिया। रायपुर नगर निगम के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब नगर निगम की विशेष सामान्य सभा निगम मुख्यालय की जगह को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर आयोजित होने जा रही है, वो भी एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे एजेंडे पर। सभापति सूर्यकांत राठौर का कहना है, इस समय गांधी सदन के सामान्य सभागार में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है, इसलिए वहां विशेष सामान्य सभा कराना संभव नहीं है। गांधी सदन में चल रहा काम : बतादें शहीद स्मारक भवन नगर निगम की प्रापर्टी है, ज...

बुरहानपुर जिला अस्पताल में कॉकरोच की धमाचौकड़ी, मासूम के कान में घुसा तिलचट्टा

बुरहानपुर जिला अस्पताल में कॉकरोच की धमाचौकड़ी, मासूम के कान में घुसा तिलचट्टा बुरहानपुर के जिला अस्पताल में कॉकरोचों से परेशान हैं मरीज आरोप है कि कॉकरोच एक बच्चे के कान में घुस गया. बुरहानपुर: जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को कॉकरोचों का डर सता रहा है. जब बच्चा वार्ड में मरीजों के बिस्तर के नीचे कॉकरोच का झुंड नजर आया तो परिजन घबरा गए. इसके बाद परिजनों ने जिम्मेदारों से शिकायत की. लेकिन मरीजों की शिकायत का निराकरण नहीं किया गया. जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बेड के पास लगे ड्रावर हटाए गए, फिर उन पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया. 3 साल के मासूम के कान में घुसा कॉकरोच सिरपुर निवासी इंदल राठौड़ ने आरोप लगाया कि, ''उनके 3 साल के बेटे कुणाल के कान में कॉकरोच घुस गया, इससे परिजन घबरा गए. उन्होंने कॉकरोच निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकल पाया. इसके बाद परिजन मासूम कुणाल को लेकर आरएमओ डॉ भूपेंद्र गौर के पास लेकर गए.'' हालांकि उन्होंने बच्चे के कान में पानी डालकर कॉकरोच निकाल लिया. लेकिन इस घटना से अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर ...

बेरोजगार महिलाओं को सक्षम बनाने के हित में गोल्डन अर्थ सोशल वेलफेयर द्वारा कार्य का हुआ शुभारंभ

  खंडवा शहर में गोल्डन अर्थ सोशल वेलफेयर वेस्ट बैंगल के संस्थापक तनमय सर की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस संस्था की जिला कार्डिनेटर नूतन शर्मा की उपस्थिति में बेरोजगार महिलाओं को सक्षम बनाने के हित में 26.04.2025 को अगरबत्ती जो की प्रतिदिन पूजा में एवं शुभ कार्यों में काम आने वाली है उस अगरबत्ती को तैयार करने का बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के कार्य का शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों से महिलाएं शामिल हुई जैसे की खंडवा, बुरहानपुर, अंजड़ बड़वानी, गाडरवारा, जिलों से दूर-दूर से महिलाएं शामिल हुई और महिलाओं ने मातृशक्ति होने का और आत्मनिर्भर होने का इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रमाण दिया है।              आप देख रहे हैं 👇  

दौरेदौरे ही करेंगे या जिले के लिए कुछ करेंगे भी मुख्यमंत्री : अजय रघुवंशी

  अजय रघुवंशी  प्रदेश पत्रिका बुरहानपुर। गत एक सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री का बुरहानपुर में दूसरा दौरा है गत सप्ताह आने के बाद फिर से कल आने वाले है इस आने जाने के दौरों के बीच जिले में कई प्रकार की समस्या है जिन्हें हल करने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री जी ने किया था किन्तु पहले दौरे में नही कर पाए शायद कल के दौरे में कुछ अच्छा कर के जायेगे। उक्त बात कहते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश पूर्व महासचिव अजयसिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विभिन्न मांग कर डाली रघुवंशी ने कहा कि जब आप आ रहे है तो वर्षो से बंद पड़ी ताप्ती मिल का भी कुछ ना कुछ उद्धार तो करके ही जायेंगे, ऐसी हमे ओर हजारों मजदूरों को आपसे अपेक्षा है साथ ही चूंकि नेपानगर विधानसभा में पधार रहे है तो नेपा मिल भी सुचारू रूप से चले ऐसी व्यवस्था कर ही देगे रघुवंशी ने कहा कि जिले का किसान आपकी फसल बीमा एव मौसम आधारित बीमा की घोषणा का भी इंतजार कर रहा है उसे तो आप जरूर ही पूरा करेंगे ऐसा किसानों को विश्वास है। बुरहानपुर नगर में आम जनता का जीना दूभर है अरबो की जल आवर्धन योजना के बाद भी प्यासे बुरहानपुर ओ...

Tourist Places Near Indore: इंदौर से 200 किमी दूर बुरहानपुर में छिपी है हिस्ट्री, किले का कुंडी भंडारा है मिस्ट्री

  MP Tourist Place: बुरहानपुर एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर है, जो मध्यप्रदेश में स्थित है। यह शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और सुंदर वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। शाही किला, कुंडी भंडारा और हमाम खाना जैसी ऐतिहासिक धरोहरें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। ताप्ती नदी के तट पर स्थित शाही किले का विशाल उद्यान और दीवान-ए-खास। प्रदेश पत्रिका बुरहानपुर। महाराष्ट्र की सीमा पर बसा मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, बल्कि ऐतिहासिक धरोहरों से भी परिपूर्ण है। ऐसी धरोहरों को करीब से देखने और जानने का शौक रखने वालों को एक बार बुरहानपुर का भ्रमण अवश्य करना चाहिए। विशेष रूप से सूर्यपुत्री ताप्ती नदी के तट पर स्थित ईरानी और मुगल वास्तुकला का बेहतरीन नमूना शाही किला पर्यटकों को खूब लुभाता है। इस किले में मौजूद खास तरह से बनवाया गया हमाम खाना भी पर्यटकों को आश्चर्य चकित कर देता है। इस किले का निर्माण यूं तो फारुखी वंश के शासकों ने 1422 ईस्वी में कराया था, लेकिन उसके बाद लंबे समय तक यह मुगल शासक अकबर, शाहजहां आदि के आधिपत्य में रहा। यहीं हुई थी मुमताज की मृत्यु शाही किला आगरा म...

नेपा लिमिटेड ने मनाया 69 वां स्थापना दिवस।

 भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपा लिमिटेड ने शनिवार को अपना 69वां स्थापना दिवस अत्यंत गरिमा, उत्साह और प्रेरणा के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6 बजे "नेपा वॉकथान" से हुई, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपा लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कमोडोर अरविंद वढेरा (विशिष्ट सेवा मेडल) ने की। कारखाना परिसर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात अनाम श्रमिक स्थल, सेल्स गोदाम तथा पेपर मशीन परिसर स्थित शिलालेखों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के पंडित ईशान व्यास द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना की गई। सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा (विशिष्ट सेवा मेडल) सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा (विशिष्ट सेवा मेडल)  ने नेपा लिमिटेड के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से यह संस्थान शीघ्र ही "मिनी रत्न" का दर्जा प्राप्त करेगा। उन्होंने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुविधा बढ़ाने हेतु...

सांसद और विधायक निधि से बनेंगे न्यायालय में पक्षकारों के लिए टिन शेड के तीन प्रतिक्षालय

  सांसद और विधायक निधि से बनेंगे न्यायालय में पक्षकारों के लिए टिन शेड के तीन प्रतिक्षालय बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष युनुस पटेल के नेतृत्व में क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष पटेल ने कहा कि बुरहानपुर जिले में जिला न्यायालय बुरहानपुर के अतिरिक्त नेपानगर न्यायालय, तथा खकनार में भी तहसील स्तर के न्यायालय संचालित है और जिले के तीनों ही न्यायालयों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में शहर से और दूरस्थ ग्रामों से पक्षकार गण पहुंचते हैं । भीषण गर्मी के दिनों में उन पक्षकारों के बैठने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इसलिए यह तीनों ही न्यायालय परिसर में टिन सेड बनाया जाना बहुत आवश्यक है।  मोहम्मदपुरा रोड पर स्थित एक वैवाहिक मंगल परिसर में सांसद पाटिल से हुई सौजन्य मुलाकात में जिला अधिवक्ता संघ के सचिव संतोष देवताले ने कहा की बुरहानपुर खकनार और नेपानगर न्यायालय परिसर में पक्षकारों के लिए प्रतीक्षालय सेड नहीं होने से पक्षकारों को बहुत ही असुविधा का।सामना करना पड़ता है । अधिवक्ता संघ कि इस मांग पर सांसद...

सशस्त्र बल के साथ वन विभाग की नेपानगर के नावरा रेंज में कड़ी कार्रवाई शुरू

  सशस्त्र बल के साथ वन विभाग की नेपानगर के नावरा रेंज में कड़ी कार्रवाई शुरू बुरहानपुर। वन क्षेत्रों में लगातार हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। जिले के नावरा रेंज में सशस्त्र बलों के साथ वन विभाग की संयुक्त टीम ने व्यापक गश्त के दौरान दो अवैध टप्परों को ध्वस्त कर बड़ा संदेश दिया है- जंगल की ज़मीन पर कोई कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा। दरअसल लगभग डेढ़ साल पहले वन विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से 17 दिन तक चले अभियान में 1000 से अधिक अवैध टपरियों को हटाया था। वह कार्रवाई क्षेत्र में मील का पत्थर बनी थी। अब एक बार फिर ऐसी ही बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जहां बचे हुए अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। गश्त में सशस्त्र बल की तैनाती, हर कदम पर निगरानी नावरा रेंज के जंगलों में पैदल गश्त करते हुए वन विभाग की टीम ने कई किलोमीटर तक क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। इस गश्त में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी ताकि कोई विरोध या अवरोध उत्पन्न न हो। गश्त के दौरान क्षेत्रीय पटेल, मुखिया और स्थानीय रहवासियों से भी संवाद किया गया। उन्हें स्पष्ट निर्देश द...

ताप्ती सेवा समिति सदस्यों ने स्टेशन पर ट्रेन में सवार यात्रियों को नींबू शरबत पिलाया

  लोकेशन बुरहानपुर ताप्ती सेवा समिति सदस्यों ने स्टेशन पर ट्रेन में सवार यात्रियों को नींबू शरबत पिलाया बुरहानपुर .  ताप्ती सेवा समिति ने बढ़ती गर्मी को देखते बुरहानपुर शहर के उपनगर लालबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को नींबू पानी का शरबत वितरित किया। शुक्रवार सुबह 11 बजे से रेलवे स्टेशन पर सभी समिति सदस्य पहुंचे। सभी सदस्यों ने ट्रेन ठहरने पर यात्रियों को नींबू शरबत वितरित किया। शरबत पीने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर ताप्ती सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत ने कहा कि तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे यात्रियों में गर्मी से बेचैनी बढ़ गई है। ऐसे में पानी से भी गला तार नहीं हो रहा। जिसको देखते हुए समिति ने नींबू शरबत वितरण का आयोजन किया है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत, सचिव धर्मेंद्र सोनी, प्रेमलता सकेल, संरक्षक राजीव खेड़कर, उपाध्यक्ष मंसूर सेवक, अताउल्लाह खान, मोहन दलाल, अभय बालापुरकर, नंदकिशोर वाणी, पुनीत शुक्ला, विवेक हकीम, राजकुमार बछवानी वरिष्ठ पेंटर श्री कृष्णा चौहान रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विनय मेहता, कार्यालय...

भारत ने पाकिस्तान को जाने वाला चिनाब नदी का पानी रोका, मंत्री बोले- एक भी बूंद नहीं जाने देंगे

  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की रणनीति पर काम कर रही है कि भारत से पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान में न जाने पाए। भारत ने 24 अप्रैल को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया। इस निर्णय के तहत, भारत ने चिनाब नदी का पानी पाकिस्तान की ओर जाने से रोक दिया है, जिसका असर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में देखा जा रहा है। वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की रणनीति पर काम कर रही है कि भारत से पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान में न जाने पाए। क्या है पूरा मामला? 24 अप्रैल को, भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की। इस संधि के तहत, भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों, जैसे चिनाब, झेलम, और सतलुज, के पानी का बंटवारा होता है। संधि के अनुसार, चिनाब और अन्य पश्चिमी नदियों का पानी मुख्य रूप से पाकिस्तान को जाता है, जबकि ...

खरगोन कलेक्टर ने ली कृषि आदान विक्रेताओं की बैठक

  24 अप्रैल 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): खरगोन कलेक्टर ने ली कृषि आदान विक्रेताओं की बैठक – खरीफ-2025 में फसलों की बुआई को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में गत दिनों कपास बीज वितरण को लेकर जिले के कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, लाइसेंसधारी डिस्ट्रीब्यूटर/डीलर, कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बीज विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि कपास बीज के वितरण को लेकर जिले में किसी भी प्रकार की लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति नही बनना चाहिए। इसके लिये सभी कम्पनियों को कपास बीज 30 अप्रैल से पूर्व अधिक से अधिक मात्रा में भण्डारित कर, अंतिम डीलर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में कपास बीज के वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसानों को कपास बीज निर्धारित कीमत पर ही मिलना चाहिए। कपास बीज की कालाबाजारी एवं अधिक दाम पर बीज विक्रय पाये जाने पर लाइसेंस निरस्ती की कार्यवाही करने के साथ ही दोषी व्यक्तियों पर एफआईआर कराई जाए। कपास की सभी किस्म...

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई:महीने भर में बनाए 13 हजार से ज्यादा चालान, सड़क सुरक्षा गीत भी गाए

  शहर में यातायात जागरूकता अभियान चल रहा है। इसमें पुलिस कार्रवाई करने के साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक भी कर रही है। खास बात यह है कि 27 मार्च से लेकर 21 अप्रैल तक ट्रैफिक पुलिस शहर में 13,054 चालान बना चुकी है। इसमें नंबर प्लेट, ब्लेक फिल्म, हूटर, मोडिफाई सायलेंसर, रांग साइड आदि नियमों का उल्लंघन करने पर बनाए गए है। अभियान से प्रेरित होकर कई वाहन चालक जिम्मेदारी पूर्वक नियमों का पालन करने लगे है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की चालानी कार्र‌वाई। इनका उल्लंघन करने पर बने चालान दरअसल, यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा 27 मार्च से सघन यातायात जागरूकता अभियान चला रही है। यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र, चौराहों पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में लगे कर्मचारियों/ अधिकारियों को रोजाना दिशा-निर्देश दे रहे है। इस मुहिम के दौरान 27 मार्च से 21 अप्रैल तक बिना नंबर या स्टाइलिश नंबर प्लेट पर 3490 , मोडिफाइड साइलेंसर इस्तेमाल करने वाले 199, अनाधिकृत हूटर 40, रांग साइड वाहन चलाने वाले 817, तीन सवारी बैठाने वाले 521, रेड लाइट का उल्लंघन करने 1492, ब्लेक फिल्म 717, ...

बुरहानपुर में कपड़े की थैली लेकर निकले लोग, पॉलीथिन को कहा अलविदा - BURHANPUR CAMPAIGN TO BAN PLASTIC

  बुरहानपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लोगों को बांट रही कपड़े की थैली. लोगों ने पॉलीथिन को कहा अलविदा. बुरहानपुर में कपड़े की थैली लेकर निकले लोग प्रदेश पत्रिका :-  बुरहानपुर शाहपुर नगर परिषद में बदलाव की एक नई कहानी लिखी जा रही है. जहां अध्यक्ष साधना वीरेंद्र तिवारी और सीएमओ दिलीप चौहान ने एक अभिनव पहल "मेरी सच्ची सहेली हाथ की थैली" के माध्यम से पॉलीथिन मुक्त नगर की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जनचेतना का पर्व बन चुका है. बाजारों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टोली ने जब हाथों में कपड़े की थैलियां लेकर दुकानों पर जाकर लोगों को समझाइश देना शुरू किया, तो एक सशक्त संदेश समाज को मिला "पर्यावरण की रक्षा, हमारी सच्ची मित्रता." पहल को मिल रहा समर्थन इस अभियान का असर लोगों के दिलों तक पहुंचा है. अब बाजारों में खरीदार कपड़े की थैलियां लेकर पहुंचने लगे हैं. हाट बाजारों में महिलाएं हों या पुरुष, सभी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने आगे आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस पहल को आमजन और व्यापारियों से भरपूर समर्थन मिल रहा है. सीएमओ ...

आज नेपानगर में कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित पुतला दहन भागीदारी कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी

Pahalgam में, आतंकियों की करतूत पर, मध्यप्रदेश में भी गहरा आक्रोश है! आज नेपानगर कांग्रेस परिवार की ऒर से आतंकवाद का पुतला दहन किया गया!इस कार्यक्रम मे सभी ने आतंकियों की घोर निंदा की उनके इस कृत्य को कायराना बताते हुए निरपराध बेगुनाह लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया! आज के इस कार्यक्रम मे नगर अध्यक्ष (नेपा) बुरहानपुर ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद गण कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पूरी ताकत से उपस्थित हुए!एक बार पुनः मृतआत्माओं की शांति हेतु हम सारे कांग्रेस परिवार की ओर से भगवान से प्रार्थना करते है!                  आप देख रहे हैं 👇  

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि – बुरहानपुर में कांग्रेसजनों ने जलाए केंडल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लगभग 28 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने हेतु आज बुरहानपुर के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर कांग्रेसजनों द्वारा केंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष श्री रिंकु टाक जी ने कहा कि “अब वक्त भाषणबाज़ी का नहीं, ठोस कार्यवाही का है। भारत सरकार को चाहिए कि वो आतंकी घटनाओं पर कठोर कदम उठाए और देश की जनता को सुरक्षा का भरोसा दे।” इस कार्यक्रम में कांग्रेस परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री हामिद काज़ी जी, श्री अजय रघुवंसी जी, श्री चंद्रप्रकाश ठाकुर जी, श्रीमती अनिता जी, श्री अमर यादव जी, श्री अकील औलिया जी, श्री इंद्रसेन देशमुख जी, श्रीमती सरिता भगत जी, श्रीमती मीनाक्षी महाजन जी, श्रीमती गौरी शर्मा जी, श्री गब्बू सेठ जी, श्री पार्षद मुज्जु मीर जी, श्री ज़ाहिर अब्बास जी, डॉ श्री इमरान खान जी, श्री बाबा भाई ट्रॉली जी, श्री आरिफ खान जी, श्री शाहिद बंदा जी, श्री नोमान खान जी, श्री हमीद डाइमंड जी, श्री आसिफ खान जी, श्री हाफ़िज़ मंसूरी जी, श्री फहीम हाशमी जी, श्री अब्दुल्ला अंसारी...

इंदौर में जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड: CEO जिला पंचायत ने DEO सुषमा वैश्य को किया निलंबित, जानें किसे सौंपा गया प्रभार

  इंदौर की जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य को 22 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया। DEO का प्रभार अब संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई संभालेंगे। Indore DEO Suspend: इंदौर में जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) सुषमा वैश्य को मंगलवार, 22 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया। यह आदेश कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत इंदौर के सीईओ सिद्धार्थ जैन ने जारी किया है। आदेश में बताया गया कि अब इंदौर डीईओ का प्रभार संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मण्डलोई आगामी ओदश तक संभालेंगे। देखें, निलंबन आदेश इसलिए हुआ निलंबन जिले में जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अफसरों के खिलाफ कलेक्टर आशीष सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य को निलंबित किया गया है। कलेक्टर नेअफसरों को जनसुनवाई में मौजूद रहने के दिए थे निर्देश सोमवार को हुई अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी विभागों के अफसरों को जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने कहा था, अधिकारी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और त्वरित निराकरण करें। जानकारी के अनुसार जनसुनवा...