Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

2 अक्टूबर, 2025 को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष सिंह ने म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महात्मा गांधी जयंती पर जिले में संपूर्ण दिवस के लिये शुष्क दिवस घोषित किया है।

  यह आदेश स्पष्ट रूप से बताता है कि बुरहानपुर जिले में 2 अक्टूबर, 2025 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष सिंह ने म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 2 अक्टूबर, 2025 महात्मा गांधी जयंती पर जिले में संपूर्ण दिवस के लिये शुष्क दिवस घोषित किया है। यह घोषणा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष सिंह द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है, जिसका अर्थ है कि उस दिन जिले में शराब की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। निर्देशानुसार घोषित शुष्क दिवस 2 अक्टूबर, 2025 को बुरहानपुर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकाने, एफ. एल-2 आनंद रेस्टोरेंट खण्डवा रोड, एफ-3 होटल हाईराईज रेजेन्सी यूनिट ऑफ गुरुसिख लाईजर पेराडाईज एल.एल.पी गुरूसिख मॉल टेलीफोन एक्सचेंज के पास शनवारा सिंधीबस्ती रोड, एफ.एल-3 अंबिका रेसीडेंसी अमरावती रोड, एवं फ्रेन्चाइजी रिटेल आउटलेट वाईन शॉप तथा देशी मदिरा भांडागार बुरहानपुर से मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया...

2.17 करोड़ से किया इंटरसेप्शन-डायवर्जन कार्य का भूमिपूजन, अब पांडारोल नाले का गंदा पानी सीधे ताप्ती नदी में नहीं मिलेगा-अर्चना चिटनिस......

प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर शारदीय नवरात्रि पर्व पर नगर निगम द्वारा शहरवासियों को अनेकों विकास कार्यांे की सौगात प्रदान की गई। इन सौगातों का विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों के साथ भूमिपूजन-लोकार्पण किया। इस अवसर पर शनवारा से जीजा माता चौराहा तक मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडरों पर पौधारोपण किया। वहीं 2 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से पांडारोल नाला इंटरसेप्शन-डायवर्जन कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही रेणुका झील स्थित नमो पार्क का लोकार्पण किया। इस रेणुका झील परिसर में 200 से अधिक पौधा रोपण किया। विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रत्येक नगर में 1 नमो वन प्रस्तावित था हमने अपने बुरहानपुर में 5 अतिरिक्त नमो वन की प्लानिंग कर कुल 6 नमो वन बनाने हेतु कार्य योजना बनाई। शहर के मध्य से गुजरने वाला पांडारोल नाले में ग्राम चिंचाला, लालबाग, एमागिर्द और मोहम्मदपुरा का नालों का पानी एकत्र होकर छोटी रेणुका पुलिया से आगे बिना किसी उपचार के सीधे ताप्ती नदी में मिलता है। जिससे नदी का जल लगातार प...

खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने माता रानी के किए दर्शन कहा ग्राम खामनी तथा आसपास के गांव के निवासियों के सामूहिक प्रयासों से सजा मां वैष्णो देवी का भव्य दरबार...

  नेपानगर विधायक मंजू दादू ने समिति के पदाधिकारीयो को दी बधाई। प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर ग्राम खामनी तथा आस-पास के सभी गाँवों के निवासीयो ने भव्य मां वैष्णो देवी धाम में माता रानी की घट स्थापना के साथ मां वैष्णोदेवी कटरा की प्रतिकृति को आकार देकर एक अद्वितीय उदाहरण दिया है। गांव वालों की यह अद्भुत भक्ति भाव और उनका समर्पण आपसी भाईचारे, सहयोग और दृढ़ संकल्प की एक मिसाल है। यह बात आज खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने ग्राम खामनी में बने वैष्णो धाम में माता रानी की पुजा अर्चना के बाद उपस्थित ग्राम वासियों से कहीं। उन्होंने बताया कि जो भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नहीं जा पाते हैं वे यहाँ पवित्र गुफा, बाण गंगा, चरण पादुका, गर्भग्रह गुफा, अर्धकुंवारी, मां वैष्णोदेवी और भैरव बाबा के दर्शन का पुण्य लाभ ले रहे हैं। जिस भाव से ग्राम वासी यहां आने वाले भक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। केवल मध्य प्रदेश नही बल्कि महाराष्ट्र से बड़ी तादाद में भक्तजन यहा दर्शन के लिए आ रहे हैं वह आप लोगों की भक्ति और आस्था को देखकर नतमस्तक है। मैं वैष्णो दे...

कलेक्टर हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से विसर्जन स्थलों का मौका-मुआयना किया।

प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर में  तैयारियों का अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी ली। विदित है कि, जिले में शारदीय नवरात्रि अंतर्गत देवी प्रतिमाओं का विसर्जन आयुर्वेद कॉलेज के पास कुण्ड स्थल एवं जैनाबाद फाटा कुण्ड स्थल पर किया जायेगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा विसर्जन स्थलों पर व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां चल रही है। व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने विसर्जन स्थलों पर पीडब्ल्यूडी विभाग को बेरिकैटिग्स करने, नगर निगम को पेयजल व्यवस्था, तखत, सहयोग हेतु क्रेन-पोकलेन इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, विर्सजन स्थलों पर होमगार्ड जवान, गोताखोरों, नाव, मेडिकल फेसिलिटी, पार्किंग, लाईट एण्ड साउंड, पहुंच मार्ग समतलीकरण आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। पूर्वाभ्यास करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने यातायात व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि, प्रतिमाओं विसर्जन के दौरान आवागमन हेतु व्यवस्थित कार्ययोजना एवं रूटचार्ट तैयार किया जाये ताकि आवागमन में सुगमता हो सके। वहीं विसर्जन को लेकर पूर...

बुरहानपुर में भीम आर्मी ने जिला कलेक्ट्रर में दिया ज्ञापन आयुर्वेदिक कॉलेज की जगह बनाने का उन्होंने सुझाव दिया कि शिकारपुरा पानी की टंकी के पास पुराने आयुर्वेदिक कॉलेज की जगह को स्थायी रूप से बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम के रूप में विकसित किया जाए, ताकि उनकी उचित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके

  बुरहानपुर में भीम आर्मी और भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने जिले में सरकारी वृद्धाश्रम खोलने की मांग रखी है। सोमवार को संस्था के सदस्य, बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं  जिला कलेक्ट्रर पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को एक ज्ञापन दिया। उपाध्यक्ष बोले- सड़क पर जीवन बिताने को मजबूर है   बुजुर्ग भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े ने बताया कि शहर में बुजुर्गों के लिए कोई सरकारी वृद्धाश्रम नहीं है। कई बुजुर्गों को उनके परिवार से भी बुरा व्यवहार झेलना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा और देखभाल की आवश्यकता बढ़ जाती है। कई बुजुर्ग अपने जीवन को सड़क पर बिताने के लिए मजबूर हैं और उनके पास खाने-पीने तथा इलाज कराने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। बुजुर्गों के लिए सरकारी वृद्धाश्रम की मांगः बुरहानपुर में भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन आयुर्वेदिक कॉलेज की जगह बनाने का उन्होंने सुझाव दिया कि शिकारपुरा पानी की टंकी के पास पुराने आयुर्वेदिक कॉलेज की जगह को स्थायी रूप से बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम के रूप में विकसित किया जाए, ताकि उनकी उचित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित किय...

जिला कांग्रेस कमेटी की समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय दत्त जी, बुरहानपुर प्रभारी श्री ग्यारसी लाल जी के साथ सहभागिता की।

  आज मन होटल में जिला कांग्रेस कमेटी की समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय दत्त जी, बुरहानपुर प्रभारी श्री ग्यारसी लाल जी के साथ सहभागिता की।  महत्त्वपूर्ण बैठक में शहर जिला अध्यक्ष श्री रिंकू टाक जी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री रविन्द्र महाजन जी, बुरहानपुर नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव जी,पूर्व वरिष्ठ नेतागण, सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।  इस बैठक में संगठनात्मक विषयों, आगामी रणनीतियों व वोट चोरी के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ को और अधिक मजबूती से उठाने के संकल्पों पर विस्तार से चर्चा हुई।  इस तरह की बैठकों में भाग लेना पार्टी के संगठन और रणनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह बैठक कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति तय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम लगती है। आप देख रहे हैं 👇 

बुरहानपुर जिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक नाबालिग मां ने अपनी नवजात बेटी को जन्म देने के बाद उसे मारने की कोशिश की। उसे अस्पताल की छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना ने झंकझोर कर रख दिया है।

  बुरहानपुर  जिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक नाबालिग मां ने अपनी नवजात बेटी को जन्म देने के बाद उसे मारने की कोशिश की। उसे अस्पताल की छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना ने झंकझोर कर रख दिया है ।   प्रदेश पत्रिका : बुरहानपुर के जिला अस्पताल में रविवार सुबह लगभग 9.30 बजे एक नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया। नवजात के जन्म के बाद बदनामी के डर से नाबालिग ने पहले बच्चे का गला दबाने की कोशिश की। इसके बाद नाबालिग ने उसे अस्पताल की पहली मंजिल के बाथरूम से नीचे फेंक दिया। नीचे कचरा और प्लास्टिक की बोतलें होने की वजह से नवजात की जान बच गई। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। बाल कल्याण समिति नाबालिग से मिली इस घटना की जानकारी मिलने पर लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाल कल्याण समिति की टीम ने सोमवार को जिला अस्पताल जाकर नाबालिग और नवजात की स्थिति देखी। समिति की अध्यक्ष विजया सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची की स्थिति ठीक है और मां की मानसिक स्...

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में नगर निगम द्वारा पॉलिथीन बैन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी अजय कनाडे के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट मंडी में बड़ी कार्रवाई की गई, जहाँ से लगभग 15 क्विंटल (डेढ़ टन) प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में नगर निगम द्वारा पॉलिथीन बैन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी अजय कनाडे के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट मंडी में बड़ी कार्रवाई की गई, जहाँ से लगभग 15 क्विंटल (डेढ़ टन) प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई । मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में नगर निगम द्वारा पॉलिथीन बैन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कार्रवाई करते हुए  सेक्टर अधिकारी अजय कनाडे के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट मंडी में बड़ी कार्रवाई की गई, जहाँ से लगभग 15 क्विंटल (डेढ़ टन) प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई। यह कार्रवाई दर्शाता है कि नगर निगम शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में गुजरात से बुरहानपुर पहुँची करीब ₹4 लाख की प्रतिबंधित पॉलीथीन भी ट्रांसपोर्ट से जब्त की गई थी, जिससे पता चलता है कि यह अभियान लगातार जारी है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में नगर निगम द्वारा पॉलिथीन बैन (Polythene Ban) के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। ​पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रत...

बुरहानपुर वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 16 सागौन की सिल्लियां (लकड़ी के टुकड़े) जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई ओसारनी के पास की गई।

  बुरहानपुर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 सागवान की सिलय जब तक की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।   प्रदेश पत्रिका:   सागौन की लकड़ी की तस्करी के खिलाफ़ बुरहानपुर वन विभाग की एक बड़ी कार्रवाई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 1:00 बजे अजय  सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आम गांव की और ओसारनी के पास से एक वाहन में 16 नाग सागौन की चिड़िया ले जा रही है उन्होंने दलबल के साथ में तुरंत कार्रवाई कर  वहांन को पकड़ा    बुरहानपुर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  उनके कब्जे से 16 सागौन की सिल्लियां (लकड़ी के टुकड़े) जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई ओसारनी के पास की गई। आरोपी आमगांव की ओर से ओसारनी की तरफ एक वाहन में सिल्लियां लेकर जा रहे थे, जिसे वन विभाग की टीम ने दबिश देकर पकड़ा। वन विभाग ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।  टीम ने मौके पर दबिश देकर 1.04 घन मीटर की 16 सागौन की सिल्लियां बरामद कीं, जिनकी अनुमानित कीमत 65 हजार रुपए है। जब्त किए गए क्र...

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार, सावित्री बाई फुले कन्या शाला में एक मेगा स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

   कलेक्टर श्री हर्ष  सिंह के निर्देशानुसार सावित्री बाई फुले कन्या शाला में मेगा स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति एक अत्यंत सराहनीय और महत्वपूर्ण कदम है। शिविर में दी जा रही प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाएँ महिलाओं के लिए ये निःशुल्क स्वास्थ्य जाँचें बेहद फायदेमंद हैं:   शुगर (Blood Sugar) की जाँच: यह मधुमेह (Diabetes) की पहचान और प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है।   बीपी (Blood Pressure) की जाँच: उच्च रक्तचाप (Hypertension) की समय पर पहचान हृदय रोग और स्ट्रोक के जोखिम को कम करती है।   हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की जाँच: यह एनीमिया (खून की कमी) का पता लगाने में मदद करती है, जो महिलाओं में एक आम स्वास्थ्य समस्या है।  इनके अलावा, अन्य जाँचें और स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने से यह सुनिश्चित होता है कि महिलाओं को एक व्यापक स्वास्थ्य देखभाल मिल सके। यह पहल निश्चित रूप से कई महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की स्थिति जानने और समय पर उपचार शुरू करने में मदद करेगी। उम्मीद है कि ऐसे शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा। आप देख रहे है 👇...

बुरहानपुर का खामनी बना कटरा, भक्तों का लगा तांता, विधायक अर्चना चिटनिस ने आरती कर की लोकमंगल की कामना.…..

प्रदेश पत्रिका:- शारदीय नवरात्रि में बुरहानपुर का ग्राम खामनी कटरा बन गया है। यहां भव्य मां वैष्णो देवी धाम में माता रानी की घट स्थापना के साथ मां वैष्णोदेवी कटरा की प्रतिकृति को आकार दिया गया है। खामनी गांव भक्ति का केन्द्र बना हुआ है। अनोखा मां वैष्णोदेवी का दरबार सजाया गया है। इसमें तीन किलोमीटर लंबा मां वैष्णोदेवी मंदिर की तरह ही ट्रैक बनाया गया है। यहां मां वैष्णोदेवी की गुफा और देवी दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्तों को 3 किलोमीटर पैदल यात्रा के बाद मां वैष्णोदेवी के दर्शन हो रहे है। एक किलोमीटर की पांच गुफाएं बनाई गई है। इसमें पवित्र गुफा, बाण गंगा, चरण पादुका, गर्भग्रह गुफा, अर्धकुंवारी, मां वैष्णोदेवी और भैरव बाबा के दर्शन हो रहे है। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भक्तों के साथ मां वैष्णोदेवी धाम की पवित्र गुफा और माता की पूजा-अर्चना, आरती कर लोकमंगल की कामना की। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि इस प्रतिकृति को छोटे गांव में आकार दे कर खामनी ग्रामवासियों ने धार्मिक आस्था और अटूट संकल्प का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया ह...

रेवा गुर्जर समाज द्वारा पारितोषिक वितरण कार्यक्रम तय --अध्यक्ष विनायक पाटिल.....

प्रदेश पत्रिका:- जिला बुरहानपुर में रेवा गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष विनायक पाटिल ने समाज को एकजुट बनाए रखने के लिए जिले के ग्रामो से समाज हित मैं एक अनोखी पहल एवं नव युवकों को प्रेरणा जागरूक की गुर्जर समाज के वरिष्ठ गण मान्य के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष विनायक पाटिल ने जिले ग्रामों से समाज के छात्र छात्राओं को रेवा गुर्जर भवन में प्रथम बार वर्ष 2024 /25 में जिला स्तरीय कक्षा दसवीं एवं बारहवीं मे जो प्रथम श्रेणी मे अच्छे अंकों से पास होने पर पारितोषित वितरण कार्यक्रम के जरिए सम्मानित किया जाएगा।  दिनांक 05/ 10/ 2025 रविवार को सुबह 11.00 बजे गुर्जर भवन बुरहानपुर में आयोजित किया जा रहा है।इसमें जिले के कुल 57 विद्यार्थीयो को पारितोषित वितरण कर सम्मानित किया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी सम्मिलित होंगे। निर्णय में मौजूद रहे अध्यक्ष विधायक पाटिल संतोष बाबूराव महाजन विश्वनाथ हरि जी चौधरी संजू माधवराव पाटील प्रीतम महाजन राजेंद्र बाबूराव पाटील संजय बलिराम पाटिल पांडुरंग नारायण महाजन आदि समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य मौजूद रहे।            ...

बिम्ट्स महाविद्यालय नर्सिंग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का ‘दीक्षांत समारोह’ का हुआ आयोजन.……

प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर ग्राम झिरी स्थित ईस्वम एकेडमी ऑफ टेक्निकल एण्ड जनरल एज्युकेशन बुरहानपुर द्वारा संचालित महाविद्यालय प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस (बिम्ट्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग) बुरहानपुर में बी.एस.सी.नर्सिंग सत्र 2019-20 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूर्ण होने के अवसर पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मॉ सरस्वती जी एवं प्र्रो.बृजमोहन मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्याथियों ने मनमोहक नृत्य एवं नाटिका प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रतिक चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बी.एस.सी.नर्सिंग सत्र 2019-20 के समस्त विद्यार्थी अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होने बाद नर्सिंग क्षेत्र में सेवा कार्य करने के लिए तैयार हो गए है। इसी प्रकार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एम.एस.सी.नर्सिंग सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों का कोर्स ...