Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

एड्स विभाग का इंटीग्रेटेड हेल्थ शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुलकोट में आयोजित किया गया l शिविर में एचआईवी, सिफलिस और टीबी के 116 लोगों की जांच की गई है...

  प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर जिले के एड्स और टीबी विभाग का नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी के आदेश अनुसार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुलकोट के इंचार्ज डॉ. भुजराम भारवाल के मार्गदर्शन में आज सोमवार को एचआईवी/एड्स, सिफलिस और टीबी का संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया था शिविर मे 116 लोगों की जांच की गई हैl  आईसीटीसी सेंटर खकनार हॉस्पिटल के एचआईवी/एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को एड्स के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है शिविर में उपस्थित लोगों को एचआईवी/ एड्स और सिफीलिस की जांच की गई है अगर किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई दे तो पास की सरकारी हॉस्पिटल में एचआईवी/ एड्स ,टीबी, हेपटाइटिस और सिफीलिस की जांच निःशुल्क करवा सकते है उन्होंने बताया की किसी व्यक्ति को बार बार टीबी होना, रात के समय तेज बुखार आना,वजन नहीं बढना, बात करते समय गले में दर्द होना, लिंफोनोड में सूजन आ जाना आदि l  अगर ये लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो उस व्यक्ति को सरकारी हॉस्पिटल में एचआईवी एड्स और सिफीलिस की निःशुल्क जांच करवानी चाहिए l ताकि उस पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर दवाई ...

पचमढ़ी सतपुड़ा पर्वत नागपंचमी यात्रा : एक श्रद्धा, आस्था व शिवभक्ति का पुरातन संगम...!

प्रदेश पत्रिका :- पचमढ़ी, सतपुड़ा पर्वत की गोद में बसा एक अनुपम तीर्थस्थल है, जहाँ भगवान शंकर का निवास माना जाता है। विशेषकर नागपंचमी के अवसर पर यहाँ भोलेनाथ के विशेष दर्शन हेतु हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए गुफाओं और घने जंगलों को पार कर 'चौरागढ़' स्थित महादेव के पवित्र धाम में पहुँचते हैं। इस वर्ष नागद्वारी यात्रा 19 जुलाई से 19 जुलाई 2025 यानि 10 दिन का पर्व है ! यह यात्रा पचंधमढ़ी जलगली धुपगढ़ से काजरी होते हुए प्रथम द्वार पद्मशेष महाराज जी के दर्शन कर सबसे उचे पर्वत पर माँ चित्रशाला माता जी विराजमान है , जहाँ पर सभी श्रद्धालू बारी बारी से दर्शन के लिए आतुर होते है , और विशेष सतपुड़ा प्रवत पर भक्तो के चढ़ने उतरने के लिए सौ-सौ फिट की सीढ़िया लगाई है , पचमढ़ी के सतपुड़ा पर्वत का भोलेनाथ जी के नाम से बहुत ही बड़ा महत्व है !  🔱इस यात्रा की ठोस पुरातन विशेषताएँ :- 1. सदियों पुरानी परंपरा: यह यात्रा कोई नया चलन नहीं, बल्कि कई दशकों से नहीं, बल्कि युगों से चली आ रही एक पुरातन धार्मिक परंपरा है। आदिवासी समुदाय, ग्रामीण जन और शहरी भक्त समान श्रद्धा से इस यात्रा में भाग लेते हैं। 2...

बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के खिलाफ दर्ज की गई फर्जी FIR को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के खिलाफ दर्ज की गई फर्जी FIR को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री ग्यारसी लाल रावत जी ने कहा कि, यह एफआईआर बीजेपी की तानाशाही मानसिकता और विपक्ष को दबाने की साजिश का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि श्री जीतू पटवारी जी पर लगाया गया आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत है और इसे एक सोची-समझी रणनीति के तहत अंजाम दिया गया है ताकि सरकार की नाकामियों और महंगाई जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। श्री रिंकू टॉक जी ने कहा कि, "आज की सरकार विरोध की हर आवाज़ को दबाना चाहती है, और श्री जीतू पटवारी पर झूठा केस उसी का हिस्सा है। प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि 10 जून 2025 को जिस घटना को लेकर मामला बनाया गया है, उसकी शिकायत घटना से पहले ही पीड़ितों द्वारा सार्वजनिक रूप से की जा चुकी थी और कलेक्टर कार्यालय में भी इसे दर्ज कराया गया था। बावजूद इ...

नेपा लिमिटेड से दिनांक 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को विनम्रता विदाई दी।

  नेपा लिमिटेड से आज दिनांक 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम- 1) छोटेलाल वर्मा, प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण (33 वर्ष की सेवा अवधि) 2) प्रभुलाल जायसवाल, सहायक अधिकारी वित्त एवं लेखा (34 वर्ष की सेवा अवधि) 3) सुचेता बड़ोदिया, एएनएम नेपा लिमिटेड चिकित्सालय 4) राजाराम उईके विद्युत विभाग  5) गोविंद बाजीराव बाविसकर, पावर हाउस  6) देवेंद्र कुमार शुक्ला, पावर हाउस  7) गोविंद रामदास, 8) नामदेव वाणी, 9) निर्मलाबाई रामलाल, 10) मनोहर नत्थू चौधरी, 11) विट्ठल कचरू नेपा लिमिटेड के समय कार्यालय पुल से अपने सेवा दायित्वों से सेवानिवृत हुए। सभी के लिए सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा विशिष्ट सेवा मेडल, निदेशक वित्त प्रदीप कुमार नाइक, मुख्य महाप्रबंधक कार्य राम अलागेसन, उप महाप्रबंधक कार्य सुरेंद्र मेहता तथा वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ज्ञानेश्वर खैरनार सहित नेपा लिमिटेड परिवार द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।              आप देख रहे हैं 👇

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न.....

प्रदेश पत्रिका :- सोमवार को जिला पंचायत सभागृह में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों को समयमान वेतन प्रदाय करने, अर्जित अवकाश का लाभ, विभागवार अपने-अपने विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन करने, लंबित प्रकरणों नियमवार निराकरण, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, डीए एरियर का भुगतान सही समय पर करने इत्यादि विषयों पर गहनता से चर्चा की गई।  बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार एवं सभी मान्यता प्राप्त अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।                  आप देख रहे हैं 👇  

बुरहानपुर जिले के नेपानगर मे कोरोना काल के समय से ग्रामीण नो द्वारा रेल संबंधित समस्याओं को लेकर स्टेशन मास्टर को डी.आर.एम.भुसावल के नाम कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

  आज दिनांक  28/6/2025 को जिला कांग्रेस कमेटी,बुरहानपुर (ग्रामीण) व्दारा नेपानगर की रेल संबंधित समस्याओं को लेकर स्टेशन मास्टर को डी.आर.एम.भुसावल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जाॅली ने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग की हैं की नेपानगर जो कि भुसावल मंडल का एक प्रमुख रेल्वे स्टेशन हैं कि कुछ प्रमुख समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं जो निम्न है।. 1- नेपानगर में रेल्वे अंडरपास बन रहा है जिसमें पैदल यात्रियों के लिए दोनों तरफ सीढियां रहेगी हमारा आपसे अनुरोध है कि इस अंडरपास में दोनो तरफ दिव्यांगजनो के लिए रेंप निर्माण करवाया जाए जिससे उनके ट्राइसिकल आसानी से निकल सके। 2- कोरोना काल के समय नेपानगर स्टेशन से बहुत सारी ट्रेनो का स्टॉपेज बंद हुआ था उन्हें पुनः शुरू करने के साथ साथ नेपानगर में पंजाब मेल, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा कलकत्ता मेल, महानगरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाए। हावड़ा कलकत्ता मेल और महानगरी एक्सप्रेस कोरोना काल से पहले तक नेपानगर में रूकती थी, लेकिन कोरोना के समय से इसे स्थगित कर दिया गया जबकि यह दोनों ट्रेनें दूसरे स्टेश...

ग्राम निम्ना संकुल नेपानगर में आयोजित शिविर में जनजातीय वर्ग के 68 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ग्राम सागफाटा, घाघरला, निम्ना, हिवरा और पाचईमली में सफलतापूर्वक शिविर आयोजित रहे।

प्रदेश पत्रिका :- जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले के चयनित 116 ग्रामों में निर्धारित तिथिवार आयोजित शिविरों की श्रृंखला में 29 जून को सागफाटा, घाघरला, निम्ना, हिवरा और पाचईमली में सफलतापूर्वक शिविर आयोजित रहे। ग्रामों में शिविरों का शुभारंभ माल्यार्पण कर किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणजनों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। ग्राम निम्ना संकुल नेपानगर में आयोजित शिविर में कुल 68 जनजातीय वर्ग के बच्चों को ग्राम पंचायत चांदनी के सरपंच द्वारा अभियान अंतर्गत बने जाति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विदित है कि, भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत एवं कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून, 2025 तक #बुरहानपुर  के चिन्हित 116 ग्रामों में निवासरत् जनजातीय वर्ग के पात्र हितग्राहियों को जमीनी स्तर पर लाभप्रदान किये जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है।                  आप देख रहे हैं ?...

वीरांगना सर्वश्रेष्ठ जिला 2025 का सम्मान बुरहानपुर में...

प्रदेश पत्रिका :- जबलपुर (मध्यप्रदेश) अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन महासभा के द्वारा जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में संगठन के बीच से राष्ट्रीय स्तर पर 2025 के श्रेष्ठ जिला का सम्मान मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग स्थित बुरहानपुर जिला को घोषित किया गया l  अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डॉ एम एस सिंह मानस ने मंच से स्वयं इस सम्मान की घोषणा कर बुरहानपुर जिला वीरांगना के द्वारा कम समय में हासिल की गई उपलब्धियों को भी बताया l इस अवसर पर संस्थापक डॉ मानस सिंह, मध्यप्रदेश वीरांगना की अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री प्रो डॉ रश्मि सिंह बैस, प्रदेश महासचिव श्रीमती पूजा भदौरिया, इंदौर संभाग अध्यक्ष रानी चंदेल, सपना सिकरवाल और अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा बुरहानपुर वीरांगना की जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजलि चौहान को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ प्रदान कर विभूषित किया गया l              आप देख रहे हैं 👇  

महिला अधिकार मंच ,शिक्षा सामग्री भेंट – ज्ञान का सबसे सुंदर उपहार...…

प्रदेश पत्रिका: - महिला अधिकार मंच ने एक गरीब बच्चा कृष्णा सोनवाने को गोद लिया है कृष्णा की माता कुष्ठ रोग से ग्रसित है एवं कृष्णा के पिताजी नहीं है कृष्णा गणेश स्कूल बुरहानपुर में अपनी शिक्षा प्राप्त कर रहा है पिछले 2 वर्ष से महिला अधिकार मंच कृष्णा की फीस एवं उसकी शिक्षा सामग्री एवं जरूरत की सामग्री जैसे जूते, कपड़े आदि भेट स्वरूप प्रदान करता है   महिला अधिकार मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति सिंह ने बताया शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला होती है। एक शिक्षित व्यक्ति न केवल स्वयं का भविष्य संवारता है, बल्कि समाज को भी सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है। ऐसे में यदि किसी जरूरतमंद विद्यार्थी को शिक्षा सामग्री भेंट की जाती है, तो यह एक पुण्य कार्य ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन भी है। जिला अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया आज भी हमारे देश में अनेक ऐसे बच्चे हैं जिनकी प्रतिभा तो अनमोल है, परंतु आर्थिक अभाव के कारण वे पुस्तकें, कॉपियां, पेन, बैग जैसी मूलभूत शिक्षा सामग्री से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति, संस्था या समूह उन्हें ये आवश्यक सामग्री भे...

खण्डवा मे 80 करोड़ की लागत से बनेगा श्री दादाजी धुनिवाले का भव्य मंदिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 जून को खंडवा आएंगे.....

प्रदेश पत्रिका :- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 जून को खंडवा आएंगे वो दादा धूनी वाले मंदिर आश्रम परिसर में आयोजित शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही नई कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। श्री छोटे दादाजी की इच्छा अनुसार दादाजी धाम पर भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन देशभर के साधु संतों एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगा।  खंडवा में पहली बार मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में बड़ी संख्या में साधु संत उपस्थित होंगे साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पहलाद पटेल कुंवर विजय शाह, प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन मुकेश तनवे, नारायण पटेल, छाया मोरै, महापौर अमृता अमर यादव के साथ ही मंदिर निर्माण समिति के सदस्य गण दादाजी धाम के ट्रस्टीगण एवं बड़ी संख्या में दादाजी भक्तों की उपस्थिति में यह अनुष्ठान संपन्न होगा।  समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जल गंगा सर्वेक्षण अभियान के समापन एवं दादाजी धाम मं...

अर्चना चिटनिस ने किया, बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन, सुनी मन की बात.....

प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने रविवार को सी.के.ग्रीन में विधायक निधि से 8 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत की गई महादेव परिसर में वृक्षारोपण संरक्षण हेतु बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘मन की बात‘‘ के 123वें संस्करण का लाईव प्रसारण स्थानीय नागरिकों, प्रबुद्ध जनों के साथ सुना व देखा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचारों ने राष्ट्रहित, जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने में आप हम सबके सामूहिक प्रयास से एक पेड़ मां के नाम हो या लोकल फॉर वोकल, स्वच्छता हो या जल संरक्षण जैसे हर अभियान ने आंदोलन बन रहा है और कार्य को नवीन उर्जा मिल जाती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बरसात में बरसने वाले पानी को अपनी छत, मोहल्ला, खेत और गांव में हम कैसे संभाले, किस प्रकार धरती माता की प्यास बुझे? भूमिगत जल का पुनर्भरण करें। पेड़, पानी और मिट्टी को सहेजने के इस महती कार्य में अपनी ...

जिला बुरहानपुर में स्कूली बच्चों के आवागमन को सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से स्कूल बसों की जांच अभियान कलेक्टर हर्ष सिंह और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशों पर चलाया जा रहा है।

  ।। प्रदेश पत्रिका से दीपक सोनवणे ।। जिला बुरहानपुर में स्कूली बच्चों के आवागमन को सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से स्कूल बसों की गई जांच।34 बसों के परमिट, फिटनेस और ड्रायविंग लाइसेंस अन्य दस्तावेजों की जांच कर दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण स्कूल वाहन पर 10,500/-रूपये का जुर्माना किया 02 बसों के परमिट, एवं फिटनेस दस्तावेज समाप्तजुर्मान पर  इनकों जप्त कर आरटीओ ऑफिस बुरहानपुर में खड़ा किया गया। जिला बुरहानपुर में आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाईड लाईन एवं कलेक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के पालन में परिवहन विभाग द्वारा यातायात पुलिस, एवं तहसीलदार बुरहानपुर के साथ संयुक्त जांच कर बुरहानपुर जिले में संचालित स्कूल बसों के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित यातायात मानकों के अनुसार स्कूल बसों के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में ट्रायम्फल आर्च एकेडमी बुरहानपुर की 12 बसे, इम्पीरियल एकेडमी 05, बुरहानपुर पब्लिक स्कूल 02, सेंट झेव्हीयर्स इंटरनेशनल स्कूल जैनाबाद की 12 बसें एवं लक्कडवाला पब्लिक स्कूल सारोला की 03 बसें इस प्रकार कुल 34 बसो...

बुरहानपुर जिले की खकनार पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजनपुर के वन ग्राम सामरिया, बुरहानपुर जिले में कैलाश फलाया के बच्चों के लिए स्कूल आना अब आसान हो गया है! यह खबर निश्चित रूप से छात्रों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों को कम करेगी और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देगी।।

  ।। प्रदेश पत्रिका से दीपक सोनवणे ।। बुरहानपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजनपुर के वन ग्राम सामरिया में स्कूल बच्चे कैलाश फलाया के बच्चों को स्कूल आना हुआ आसान अब छात्रों को स्कूल जाने में होंगी आसानी                        यह एक बहुत ही सकारात्मक विकास है, जो सामरिया के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की नींव रखेगा। बुरहानपुर जिले के खकनार पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजनपुर के वन ग्राम सामरिया में स्कूल बच्चे कैलाश फलाया के बच्चों को स्कूल आने से नदी पार कर आना पड़ता था बारिश में बच्चे स्कूल में नहीं आ नहीं पाते थे जनपद अध्यक्ष राकेश सोलंकी ने तत्काल जनपद की राशि से पुलिया सुकृति जिसकी राशि 10 लाख करवाया ताकि बच्चों को स्कूल आने में परेशानी ना हो सके आज जिसका भूमि पूजन न किया  इस अवसर पर उपस्थिति में जनपद सदस्य प्रतिनिधि आनंद काका, उपसरपंच हेमराज राठौर, गोपाल महाजनकाकाजी, रमेश सुंदरिया सरपंच, स्नेहल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष खकनार, पूर्व मंडी सदस्य मोतीलाल पटेल, लोकेश चौकसे, सुभाष सचिव, विनोद भाई, राजू भाई, रामु राठौ...

जिले में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान के मार्गदर्शन ने ऐतिहासिक धरोहर असीगढ़ किले की पहाड़ियों पर प्रशासनिक अफसरों व छात्रों ने पर्यावरण सुधार में क्या पेश की अनूठी मिसाल

  । । प्रदेश पत्रिका दीपक सोनवणे ।‌। बुरहानपुर जिले के ऐतिहासिक धरोहर असीगढ़ किले की पहाड़ियों पर प्रशासनिक अफसरों व छात्रों ने पर्यावरण सुधार में क्या पेश की अनूठी मिसाल जिले में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान के मार्गदर्शन में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बुरहानपुर जिले को हराभरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर, उपसंचालक कृषि एम.एस.देवके, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम असीर के धूपगट्टा मोहल्ले की पहाड़ी पर पलाश के 20 हजार बीज रोपित किये गये। पर्यावरण संरक्षण किसी एक की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। यह एक सामाजिक प्रयास है, जिसमें सभी की भागीदारी से ही स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण की कल्पना को साकार किया जा सकता है। प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकाली इसी श्रृंखला में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गई। यह रैली ग्राम असीर की सड़कों से ह...

पंढरपुर में मध्यप्रदेश भक्त सदन का किया जाएगा नवीनीकरण और विस्तार-अर्चना चिटनिस......

प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के जनप्रतिनिधियों एवं पर्यटन विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ महाराष्ट्र के पंढरपुर में भगवान श्री विठ्ठल रूक्मणी जी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के समृद्धि की कामना की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भगवान श्री विठ्ठल रूक्मणी जी के आषाढ़ माह में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होना बहुत ही पुण्य का विषय है।  इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने पंढरपुर में स्थित मध्यप्रदेश भक्त सदन का अवलोकन कर इसके नवीनीकरण एवं विश्रामगृह के विस्तार हेेतु जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के साथ कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुधार सहित सुदृढ़ीकरण की योजना तैयार की। श्रीमती चिटनिस ने यहां अतिशीघ्र कार्ययोजना को मूर्तरूप देने हेतु अधिकारियों को भोपाल स्थित उच्चाधिकारियों से संपर्क कराकर कार्य प्रारंभ करने हेतु कहा। ज्ञात हो कि गत 2 माह में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुलाकात कर महाराष्ट्र के पंढरपुर में मध्यप्रदेश भक्त सदन के नवीनीकरण की मांग रखी थी। जिसके परिणाम स्...