एड्स विभाग का इंटीग्रेटेड हेल्थ शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुलकोट में आयोजित किया गया l शिविर में एचआईवी, सिफलिस और टीबी के 116 लोगों की जांच की गई है...
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर जिले के एड्स और टीबी विभाग का नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी के आदेश अनुसार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुलकोट के इंचार्ज डॉ. भुजराम भारवाल के मार्गदर्शन में आज सोमवार को एचआईवी/एड्स, सिफलिस और टीबी का संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया था शिविर मे 116 लोगों की जांच की गई हैl आईसीटीसी सेंटर खकनार हॉस्पिटल के एचआईवी/एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को एड्स के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है शिविर में उपस्थित लोगों को एचआईवी/ एड्स और सिफीलिस की जांच की गई है अगर किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई दे तो पास की सरकारी हॉस्पिटल में एचआईवी/ एड्स ,टीबी, हेपटाइटिस और सिफीलिस की जांच निःशुल्क करवा सकते है उन्होंने बताया की किसी व्यक्ति को बार बार टीबी होना, रात के समय तेज बुखार आना,वजन नहीं बढना, बात करते समय गले में दर्द होना, लिंफोनोड में सूजन आ जाना आदि l अगर ये लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो उस व्यक्ति को सरकारी हॉस्पिटल में एचआईवी एड्स और सिफीलिस की निःशुल्क जांच करवानी चाहिए l ताकि उस पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर दवाई ...